Pregnancy symptoms week 1: जानिए, क्या हैं गर्भावस्था में पहले हफ्ते के लक्षण
week Pregnant symptoms में कई बार गर्भवती महिलाओं को जानकारी ही नहीं हो पाती। लेकिन यह जरूरी है कि उन लक्षणों को जाना जाए और उसी के मुताबिक, खान-पान(Diet in pregnancy) किया जाए। इन लक्षणों को नजरंदाज करने पर कई बार गंभीर परिणामों का भी सामना करना पड़ता है।
प्रेग्नेंसी का एहसास हर महिला के लिए सबसे अहम पल माना जाता है। इसकी जांच के लिए बाजार में कई सारी दवाइयों के साथ ही उपकरण भी मौजूद हैं। हालांकि, ये तमाम चीजें गर्भ धारण करने के अगले महीने से ही काम करती हैं।
गर्भवती महिला को प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण पहचानने बेहद जरूरी हैं, जिसके लिए आपको अपने शरीर में होने वाले हर बदलाव को महसूस करना होगा। आइए जानते हैं, पहले हफ्ते में प्रेग्नेंसी के लक्षणों के बारे में। बता दें कि माहवारी बंद होने को गर्भावस्था का लक्षण माना जाता है।
प्रेग्नेंसी के चलते हार्मोनल चेंज की वजह से पाचन प्रक्रिया भी प्रभावित होती है, जिसकी वजह से कॉन्स्टिपेशन (कब्ज) की समस्या होने लगती है।
गर्भावस्था के शुरुआती लक्षणों में जी मिचलाना और उल्टी होना, कई बार पेशाब जाना आदि शामिल हैं। इसके इतर गर्भधारण करने पर महिला को थकान की शिकायत होती है। इसके साथ ही कुछ महिलाओं में सिर दर्द के साथ ही शुरुआत में पैरों में सूजन भी नजर आती है।
ब्लीडिंग
ऐंठन
महिलाओं को हल्की ऐंठन भी महसूस हो सकती है। भ्रूण के गर्भाशय की दीवार से जुड़ने पर ऐंठन होती है। महिलाओं को पेट, पेल्विस या कमर के निचले हिस्से में ऐंठन महसूस हो सकती है। इसमें खिंचाव, गुदगुदी या खुजली जैसा लग सकता है। कुछ महिलाओं को हल्की ऐंठन होती है तो कुछ को कभी कभी असहज महसूस होता है।
कमर दर्द और ब्लोटिंग
यूट्राइन लाइनिंग रिलीज होने पर गर्भाशय में खिंचाव आता है जिसकी वजह से कमर और पेट में दर्द होने लगता है। हार्मोंस में उतार चढाव के कारण पेट फूलने की शिकायत भी हो सकती है। इसके लिए इस सप्ताह में आपको पीरियड की तरह ही मूड स्विंग्स भी परेशान कर सकते हैं।
सिरदर्द
कई महिलाओं को मेंस्ट्रुअल माइग्रेन होता है जिसका संबंध हार्मोंन से होता है। गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण मासिक धर्म आने जैसे ही होते हैं इसलिए पहले सप्ताह में कई महिलाओं को यह पता ही नहीं चल पाता है कि नहीं ।
यूट्राइन लाइनिंग रिलीज होने पर गर्भाशय में खिंचाव आता है जिसकी वजह से कमर और पेट में दर्द होने लगता है। हार्मोंस में उतार चढाव के कारण पेट फूलने की शिकायत भी हो सकती है। इसके लिए इस सप्ताह में आपको पीरियड की तरह ही मूड स्विंग्स भी परेशान कर सकते हैं।
सिरदर्द
कई महिलाओं को मेंस्ट्रुअल माइग्रेन होता है जिसका संबंध हार्मोंन से होता है। गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण मासिक धर्म आने जैसे ही होते हैं इसलिए पहले सप्ताह में कई महिलाओं को यह पता ही नहीं चल पाता है कि नहीं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें